ग़ज़ा पट्टीः संघर्ष के बीच शादी

हमास और इसराइल के बीच जारी संघर्ष के बीच आम लोगों की जिंदगी में कई और बातें भी होती हैं जो इसके साये में चलती रहती हैं.

संघर्ष भले ही रोजमर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन जाए लेकिन शादी विवाह जैसी परंपराएँ भी इसी के साथ चलती रहती हैं.

फ़लस्तीनी दुल्हन

इमेज स्रोत, AFP

ये तस्वीर एक फ़लस्तीनी दुल्हन की है जिसे हमास और इसराइल की लड़ाई की वजह से अपना घर बार छोड़ना पड़ा. 17 अगस्त को अपनी शादी के दिन वे फ़ोटो के लिए पोज़ दे रही हैं. दक्षिणी ग़ज़ा पट्टी के रफ़ा शहर में संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल में उनकी शादी हुई.

फ़लस्तीनी शादी

इमेज स्रोत, Reuters

उनके साथ दो और जोड़े भी थे. इस तस्वीर में एक और दुल्हन अपने नाते रिश्तेदारों से घिरी हुई देखी जा सकती है. इस दुल्हन को भी हमास और इसराइल के झगड़े की कीमत चुकानी पड़ी थी.

फ़लस्तीनी शादी

इमेज स्रोत, Reuters

उधर इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा था कि ग़ज़ा के भविष्य से जुड़े किसी भी समझौते तक पहुँचने के लिए इसराइली सुरक्षा चिंताओं का ख्याल रखना होगा. इस तस्वीर में विवाह समारोह देखने के लिए दो महिलाएँ इंतजार कर रही हैं.

फ़लस्तीनी शादी

इमेज स्रोत, Reuters

नेतन्याहू ने हमास को इसराइल पर दोबारा हमला करने की सूरत में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. तस्वीर में शादी के जश्न के दौरान आतिशबाज़ी करता एक नौजवान.

फ़लस्तीनी शादी

इमेज स्रोत, AFP

इस बीच वार्ताकारों की कोशिश जारी है. इसराइल और हमास के संघर्ष के कारण हजारों लोगों की मौत हो चुकी है.

फ़लस्तीनी शादी

इमेज स्रोत, AFP

और ये आखिरी तस्वीर एक फ़लस्तीनी जोड़े की है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्वीटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>