ब्रितानी सांसद आईएस पर हमले के पक्ष में

इमेज स्रोत, Reuters
ब्रिटेन की संसद ने इराक़ में इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों के ख़िलाफ़ हमले में ब्रिटेन के हिस्सा लेने का समर्थन किया है.
सात घंटे की लंबी बहस के बाद अधिकांश सासंदो ने सैन्य कार्रवाई के पक्ष में फैसला दिया.
इस्लामिक स्टेट पर हवाई हमले के पक्ष में 524 मत पड़े और विरोध में सिर्फ़ 43 मत पड़े.
हमलों को लेकर कंजरवेटिव पार्टी और लेबर पार्टी के सांसद एकजुट नज़र आए.
दोनों दलों ने हवाई हमलों का समर्थन किया, हालांकि कुछ सासंदों ने चिंता जताई कि ये कार्रवाई कहीं भविष्य में आगे चल कर सीरिया तक तो नहीं पहुंच जाएगी.
ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन का कहना था आईएस के ख़िलाफ़ अभियान कई महींने नहीं बल्कि कई साल तक चल सकता है.
अमरीका के नेतृत्व में सहयोगी देशों की सेनाएं इराक़ के इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हवाई हमले कर रही है.








