हवाई हमले में आईएस के चार टैंक नष्ट

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका के नेतृत्व में शुक्रवार को सीरिया में हुए <link type="page"><caption> हवाई हमलों</caption><url href="40923_obama_air_strike_du" platform="highweb"/></link> में इस्लामिक स्टेट के चार टैंक नष्ट हुए हैं, जबकि एक अन्य क्षतिग्रस्त हुआ है.
सीरिया में अमरीका की अगुवाई वाले गठबंधन का यह चौथा हवाई हमला है.
पेंटागन ने कहा है कि इराक़ में <link type="page"><caption> आईएस</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/06/140612_iraq_baghdadi_profile_sr.shtml" platform="highweb"/></link> के ठिकानों पर उसने सात हवाई हमले किए.
इन ठिकानों में एक बगदाद के बाहर का इलाक़ा भी शामिल है.
डेनमार्क की सरकार ने कहा है कि आईएस विरोधी अभियान में शामिल होने के लिए वो अपने सात एफ़-16 लड़ाकू विमान भेज रहा है.
हालांकि डेनमार्क ने स्पष्ट किया है कि ये विमान केवल इराक़ क्षेत्र में होने वाले अभियानों में ही शामिल होंगे.

इमेज स्रोत, AFP
इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ संभावित हवाई हमले के मुद्दे पर ब्रिटेन की संसद में शुक्रवार को मतदान होना है.
हाल के महीनों में इस्लामिक स्टेट ने सीरिया और इराक़ के एक बड़े हिस्से पर नियंत्रण कर लिया है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












