'3000 यूरोपीय बने इस्लामिक स्टेट के जिहादी'

इमेज स्रोत, BBC World Service
यूरोप के चरमपंथ-निरोधक विभाग के प्रमुख गिलेस डी कर्चोव ने बीबीसी को बताया है कि सीरिया और इराक़ में इस्लामिक स्टेट में शामिल होने वाले यूरोपीय लोगों की संख्या 3,000 से ज़्यादा हो गई है.
कर्चोव ने सचेत किया कि पश्चिमी देशों के हवाई हमलों के कारण यूरोप में जवाबी हमले हो सकते हैं.
उन्होंने कहा कि इन तीन हज़ार लोगों में वे भी शामिल हैं जो या तो वहां से लौट चुके हैं या फिर वहीं मारे गए हैं.
<link type="page"><caption> पढ़ेंः 'लादेन के सच्चे वारिस हैं बग़दादी'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/06/140612_iraq_baghdadi_profile_sr.shtml" platform="highweb"/></link>
समर्थन में बढ़ोत्तरी का कारण?
इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ संभावित हवाई हमले के मुद्दे पर ब्रिटेन की संसद में शुक्रवार को मतदान होना है.

इमेज स्रोत, AFP
कर्चोव ने कहा कि शायद इस्लामिक स्टेट की तरफ़ से <link type="page"><caption> ख़िलाफ़त की घोषणा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/06/140630_iraq_isis_rebels_declare_caliphate_sr.shtml" platform="highweb"/></link> के बाद यूरोप से मिलने वाले समर्थन में बढ़ोत्तरी हुई होगी.
अगस्त से अब तक अमरीका ने इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ क़रीब 200 हमले किए हैं और सोमवार को इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ सीरिया में भी हवाई हमले शुरू किए गए.
हाल के महीनों में इस्लामिक स्टेट ने सीरिया और इराक़ के एक बड़े हिस्से पर नियंत्रण कर लिया है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












