ओसामा बिन लादेन के दामाद को उम्रक़ैद

इमेज स्रोत, AL JAZEERA
अल क़ायदा नेता ओसामा बिन लादेन के दामाद को चरमपंथी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में न्यूयॉर्क की एक अदालत ने उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई गई है.
48 साल के सुलेमान अबू गेथ क़ुवैती नागरिक हैं और अमरीका में 9/11 हमलों के बाद वो अल-क़ायदा के प्रवक्ता की भूमिका में थे.
इन हमलों के बाद अमरीकी धरती पर आरोपों का सामना करने वाले वो अल-क़ायदा के सबसे बड़े नेता थे.

इमेज स्रोत, AFP
सुलेमान को पिछले साल जॉर्डन में पकड़ा गया था, जिसके बाद उन्हें अमरीका लाया गया.
मार्च में उन्हें अमरीकी नागरिकों को मारने की साज़िश रचने का और अल-क़ायदा को मदद पहुंचाने का दोषी क़रार दिया गया.
सुलेमान की सफ़ाई
सज़ा सुनाते हुए अमरीकी ज़िला अदालत के जज लुईस कैपलन ने सीधे सुलेमान से मुख़ातिब होते हुए कहा, "मेरा आकलन है कि आप अल-क़ायदा के अमरीकी नागरिकों को मारने के एजेंडे को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

इमेज स्रोत, AP
अदालत में पेश किए गए वीडियो में सुलेमान अमरीका को 9/11 की तर्ज पर और हवाई हमलों की धमकी देते हुए नज़र आ रहे हैं.
उन्होंने अपने बचाव में कहा कि वो सिर्फ़ एक धार्मिक नेता हैं और उनका मकसद दुनिया भर के मुसलमानों को अपने विरोधियों के ख़िलाफ़ एकजुट करना था.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












