ब्रितानी बंधक ने लगाई जान बचाने की गुहार

इमेज स्रोत, BBC website
ब्रितानी बंधक एलन हैनिंग के परिवार का कहना है कि उन्हें एक ऑडियो टेप मिला है जिसमें हैनिंग अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं.
हैनिंग की पत्नी बारबरा ने इस्लामिक स्टेट के लिए एक संदेश में कहा है कि इस्लामिक स्टेट उनकी खुल कर बातचीत की अपील को नज़रअंदाज़ कर रहा है.
उनका कहना था, ''मैं और मेरा प्रतिनिधित्व कर रहे लोग लगातार एलन को अपने कब्ज़े में रखने वालों से बात करना चाह रहे हैं.''
एलन हैनिंग पेशे से टैक्सी ड्राईवर हैं और उन्हें सीरिया में तब अगवा किया गया जब वो राहत सामग्री लेकर दिसंबर में सीरिया गए थे.
हैनिंग के परिवार का कहना है कि हैनिंग सीरिया में मुस्लिम परिवारों की मदद करने गए थे.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








