ऑस्ट्रेलिया: संदिग्ध चरमपंथी को मारा

इमेज स्रोत, AP
ख़बरों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट को धमकी देने वाले व्यक्ति को मेलबर्न में पुलिस ने मार दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के सरकारी मीडिया ने कहा है कि इस व्यक्ति के ख़िलाफ़ आतंकवाद के आरोपों की जांच हो रही थी.
इस व्यक्ति ने पहले कथित तौर पर दो पुलिस अधिकारियों को चाकू मारा, जिसके बाद पुलिस की गोली से इस व्यक्ति की मौत हो गई.
चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान
इस दौरान घायल पुलिस अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक की हालत नाज़ुक, लेकिन स्थिर बताई जा रही है.

इमेज स्रोत, NEW SOUTH WALES POLICE
घटना तब हुई जब यह व्यक्ति मंगलवार की शाम मेलबर्न के उपनगर एंडेवर हिल्स के पुलिस स्टेशन पहुंचा.
एबीसी चैनल के मुताबिक पुलिस ने उस व्यक्ति को पूछताछ में शामिल होने को कहा था.
स्काई न्यूज़ ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक चरमपंथी गुट इस्लामिक स्टेट के झंडे के साथ घूम रहा था.
हाल में, ऑस्ट्रेलिया में ब्रिस्बेन और सिडनी के कई इलाक़ों में पुलिस ने चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान में बड़े पैमाने पर छापे मारे थे.
ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों का मानना है कि मध्य पूर्व में इस्लामिक स्टेट और दूसरे चरमपंथी गुटों की तरफ़ से क़रीब 60 ऑस्ट्रेलियाई लड़ रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












