ईरानः नाचने की सज़ा 91 कोड़े, एक साल जेल

हैप्पी डांसर्स, ईरान

इमेज स्रोत,

अमरीकी गायक फ़ेरेल विलियम्स के गीत 'हैप्पी' पर थिरकने के लिए छह ईरानी युवाओं को 91 कोड़े और एक वर्ष के जेल की सज़ा हुई है.

ये सभी एक वीडियो में एक साथ नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं.

उनके वकील ने कहा कि हालांकि यह सज़ा तीन वर्ष के लिए निलंबित रखी गई है. यानी उन्हें तब तक जेल नहीं होगी जब तक वे दोबारा आदेश का उल्लंघन नहीं करते.

ईरान में महिला और पुरुषों का एक साथ नृत्य करना और महिलाओं का बिना स्कार्फ़ के लोगों के सामने आना इस्लामी क़ानून का उल्लंघन माना जाता है.

इस वीडियो में तीन युवक और तीन महिलाएं तेहरान की छत और गलियों में नाचते हुए दिख रहे हैं.

रिहाई के लिए अभियान

ईरान हैप्पी डांसर्स

इमेज स्रोत,

इमेज कैप्शन, युवाओं दलील है कि वो कलाकार हैं और उन्होंने एक ऑडिशन के लिए यह वीडियो तैयार किया था.

समाचार एजेंसी ईरान वायर ने वकील फ़र्शीद रफ़ूगरन के हवाले से कहा, ''वीडियो में दिखने वाले अधिकांश लोगों को छह माह और केवल एक सदस्य को एक साल की सज़ा सुनाई गई.''

मई में द '<link type="page"><caption> हैप्पी वी ऑर फ्रॉम तेहरान' वीडियो</caption><url href="http://www.youtube.com/watch?v=RYnLRf-SNxY&feature=youtu.be" platform="highweb"/></link> ईरानी अधिकारियों की नज़र में आया.

यूट्यूब पर इस वीडियो को छह महीने में अब तक दस लाख बार देखा जा चुका है.

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूह सोशल मीडिया पर उनकी रिहाई का अभियान चला रहे हैं.

इस वर्ष ऑस्कर के लिए नामित इस गीत के गायक फेरेल विलियम्स ने इस घटना पर कहा कि लोगों को ख़ुशी फैलाने के लिए गिरफ़्तार करना काफ़ी दुखद है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>