ईरान ने 'इसराइल का ड्रोन' गिराया

ईरान परमाणु संयंत्र

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर लंबे समय से विवाद रहा है

ईरान ने दावा किया है कि उसने इसराइल का एक ड्रोन विमान अपने नतांज़ परमाणु संवर्धन संयंत्र के पास मार गिराया है.

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा कि उन्होंने इस ड्रोन को निशाना बनाकर एक मिसाइल छोड़ी थी. ये जगह राजधानी तेहरान से करीब 300 किलोमीटर है.

बयान में ये नहीं कहा गया है कि ड्रोन को कब गिराया गया न ही इस बात का ज़िक्र है कि रिवोल्यूशनरी गार्ड्स को ये कैसे पता चला कि ड्रोन इसराइली था.

दुनिया के ताकतवर देश ईरान से उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर वार्ता कर रहे हैं.

ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है लेकिन आलोचकों का कहना है कि वह इसकी आड़ में परमाणु हथियार बनाना चाहता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>