ईरान: 'हादसे में 40 से ज़्यादा की मौत'

इमेज स्रोत, Getty
ईरान में एक विमान हादसे में 40 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है. ईरान के सरकारी मीडिया ने ये जानकारी दी है.
ईरान के सरकारी मीडिया का कहना है कि ये विमान रविवार सुबह तेहरान के पश्चिम में मेहराबाद एयरपोर्ट में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
बताया जा रहा है कि विमान तबास जा रहा था.
बीते 25 सालों में ईरानी विमानों के 200 से ज़्यादा हादसे हुए हैं जिनमें 2,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.
इन हादसों के लिए पुराने पड़ते विमानों और ख़राब रखरखाव को ज़िम्मेदार ठहराया जाता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








