ताइवान में विमान हादसा, 47 मौतों की आशंका

इमेज स्रोत, Getty
ताइवान में बुधवार को एक विमान हादसे का शिकार हो गया. हादसे में कम से कम 47 लोगों के मारे जाने की आशंका है.
दमकलकर्मियों ने 11 लोगों को बचा लिया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिकारियों के अनुसार हादसा मागोंग हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग के दौरान हुआ.
ट्रांसएशिया एयरवेज़ का ये विमान दक्षिणी शहर काओशिउंग से पेंघु द्वीप की उड़ान पर था.
ताइवान की सरकारी समाचार एजेंसी ने ख़बर दी है कि विमान में कुल 54 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे.
दिल्ली में ताइवान के दूतावास का कहना है कि ट्रांसएशिया एयरवेज़ के मुताबिक विमान में सवार दो विदेशी यात्री फ़्रांस के थे.
अधिकारियों के मुताबिक तूफ़ानी मौसम में विमान आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश कर रहा था. आपातकालीन लैंडिंग के दूसरे प्रयास में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

इमेज स्रोत, BBC World Service
दरअसल, मंगलवार को ताइवान मात्मो तूफ़ान की चपेट में आ गया था. हालांकि तूफ़ान का केंद्र चीन में था, इसके बावजूद केंद्रीय मौसम ब्यूरो ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी.
हमारे संवाददाता के अनुसार चश्मदीदों ने बताया कि विमान हादसे के बाद उन्होंने घटनास्थल पर आग लगी देखी.
विमान निर्माता कंपनी एटीआर के प्रवक्ता डेविड वर्गास ने बीबीसी की चीनी सेवा को बताया, "हमें विमान हादसे के बारे में पता चला है. हम इस बारे में और जानकारी जुटा रहे हैं और पता लगा रहे हैं कि क्या गड़बड़ हुई."
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












