'आईएस के ख़िलाफ़ ईरान की ज़रूरत नहीं'

इमेज स्रोत, Reuters
तुर्की की राजधानी अंकारा में अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने आईएस के ख़िलाफ़ संघर्ष में ईरान के शामिल होने का विरोध किया है.
जॉन केरी ने पत्रकारों से तुर्की में कहा कि पेरिस वार्ता में 'ईरान के शामिल होने' के मसले पर लेकर औपचारिक चर्चा नहीं हुई है.
उन्होंने कहा, "लेकिन मैं सोचता हूं कि सीरिया और अन्य जगहों पर ईरान की संलिप्तता जैसे कई अन्य मसलों के मद्देनज़र इस समय के हालात में...यह सही नहीं होगा."
पेरिस वार्ता में ईरान का मुद्दा
इस सप्ताही अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ अभियान का विस्तार करने की अपनी योजना सार्वजनिक की थी.
दस अरब देशों ने इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ अभियान में अमरीका की मदद पर सहमति जताई है.

इमेज स्रोत, AP
ईरान और अमरीका दोनों ने उत्तरी और पश्चिमी इराक़ में इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ सैन्य सहायता का प्रस्ताव किया है.
लेकिन अमरीका ईरान के परमाणु कार्यक्रम और सीरिया नीति से सहमत नहीं है.
ईरान ने सीरिया में बशर अल-असद सरकार का समर्थन किया, लेकिन अमरीका, यूरोपीय देश और खाड़ी के कुछ देश उनको सत्ता से बेदख़ल करने वाले विद्रोहियों का समर्थन कर रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












