इराक़ में हथियार भेजने को राज़ी ब्रिटेन

इमेज स्रोत, AFP

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वो इराक़ में इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों के ख़िलाफ़ लड़ाई में मदद के लिए भारी मशीनगनें और गोला बारूद भेज रहा है.

रक्षा मंत्री माइकल फेलन ने कहा कि इन सभी उपकरणों की कीमत 16 लाख पाउंड है और पौने पांच लाख पाउंड की रकम इन्हें इराक़ भेजने पर ख़र्च होगी.

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन इराक़ी सरकार और कुर्द बलों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है, जो आत्मरक्षा में इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों से जूझ रहे हैं.

ये हथियार और उपकरण बुधवार को इराक़ पहुंचने हैं.

उधर इराक़ में नई सरकार का गठन हुआ है जिसमें शिया अरब बहुसंख्यकों, सुन्नी अरबों और कुर्दों को शामिल किया गया है.

इस्लामिक स्टेट ने सीरिया और इराक़ में एक बड़े इलाक़े पर नियंत्रण कर लिया है और जून में वहां ख़िलाफ़त की घोषणा की.

ब्रितानी रक्षा मंत्री ने कहा कि वो इराक़ सरकार की मदद करना चाहते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>