सोमालिया: ख़ुफ़िया विभाग प्रमुख बर्ख़ास्त

सोमालिया के राष्ट्रपति

इमेज स्रोत, Reuters

सोमालिया की सरकार ने ख़ुफिया विभाग के प्रमुख अब्दुल्लाही मुहम्मद अली को निलंबित कर दिया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ सरकार ने फ़ौज को भी अलर्ट रहने को कहा है.

इससे पहले सोमालिया की नेशनल सुरक्षा एजेंसी ने राजधानी मोगादिशू के दो रेडियो स्टेशनों को बंद करवा दिया था क्योंकि उन्होंने अल-शबाब के नए नेता के बारे में ख़बरें प्रसारित की थीं.

इस बीच अमरीका के बाद चरमपंथी समूह अल-शबाब ने इस बात की पुष्ठि कर दी है कि उसके नेता कि एक हमले में मौत हो गई.

ख़बरों के मुताबिक़ अविश्वास मत पारित होने के बाद उनको कैबिनेट मंत्रियों की एक बैठक में निलंबित करने का फ़ैसला लिया गया.

अली की नियुक्ति को अभी कुछ ही माह हुए थे.

यह फ़ैसला उनके प्रभावहीन होने के आरोपों के बीच लिया गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>