रूस ने छेड़ा महायुद्धः यूक्रेन

इमेज स्रोत,
यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने रूस पर 'महायुद्ध' छेड़ने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इससे हज़ारों लोगों के मरने का ख़तरा पैदा हो गया है.
रूस ने इस बयान को ख़ारिज करते हुए कहा है कि उसने ख़ूनी घरेलू हिंसा से यूक्रेनी नागरिकों को केवल बाहर निकालने का काम किया है.
रूस समर्थक विद्रोहियों के हमले के कारण यूक्रेन की फ़ौजी टुकड़ी को लुहांस्क एयरपोर्ट से पीछे हटना पड़ा था. इसके बाद रक्षा मंत्री का यह बयान आया है.

इमेज स्रोत,
इस बीच, इस संकट पर यूक्रेन के अधिकारियों, विद्रोहियों और रूस के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत बेनतीज़ा ख़त्म हुई है.
यूक्रेन के रक्षा मंत्री वैलेरी हेलेटे ने सोमवार को अपने फ़ेसबुक पेज पर लिखा, ''दुर्भाग्य से, इस युद्ध में क्षति का आंकलन सैकड़ों नहीं, हज़ारों और दसियों हज़ार मौतों में होगा.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








