ब्रिटेन में अधिकतर आला अधिकारी 'कुलीन'

ब्रिटेन की संसद

इमेज स्रोत, AFP

एक समिति ने ब्रितानी सरकार को चेताया है कि सार्वजनिक जीवन में अब भी 'कुलीन' वर्ग का दबदबा है.

समिति का कहना है कि ब्रिटेन में सरकारी नौकरियों पर आसीन अधिकतर लोग कुलीन वर्ग से ताल्लुक रखते हैं और ऑक्सफ़ोर्ड या कैंब्रिज़ विश्वविद्यालयों से स्नातक हैं.

समिति की इस चेतावनी को निजी और सरकारी स्कूलों के बीच शिक्षा की गुणवत्ता के बढ़ते फ़ासले के रूप में देखा जा रहा है.

ब्रिटेन में हालाँकि सिर्फ़ सात फ़ीसदी लोग ही निजी स्कूलों में पढ़े हैं, लेकिन अधिकतर सरकारी नौकरियों और अहम पदों पर यही लोग नियुक्त हैं.

समिति के मुताबिक 70 फ़ीसदी जज, एक-तिहाई सांसद और 60 फ़ीसदी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की शिक्षा निजी स्कूलों में हुई है.

समिति का मानना है कि वरिष्ठ पदों पर विभिन्नता नहीं होना चिंताजनक है. इसका सीधा मतलब यह है कि ब्रिटेन की मुख्य संस्थाएं उनका प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं, जिन्हें वह सेवाएं दे रही हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/08/www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>