विमान उतारते समय निकल गया पायलट का 'हाथ'

फ्लाईबी एयरलाइंस

इमेज स्रोत, PA

ब्रिटेन में एक विमान को उतारते समय पायलट का नकली हाथ निकल गया और उन्होंने विमान पर नियंत्रण खो दिया.

यह घटना गत 12 फ़रवरी की है. फ्लाईबी एयरलाइंस का विमान बर्मिंघम से बेलफास्ट सिटी जा रहा था और उसमें 47 यात्री सवार थे.

विमान हिचकोले खाते हुए उतरा था और इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और न ही विमान को कोई नुक़सान पहुंचा.

इस घटना से संबंधित रिपोर्ट के मुताबिक़ डैश 8 विमान ने जब उतरना शुरू किया तो 46 वर्षीय पायलट ने इस बात की जांच की थी कि उनका नकली हाथ ठीक तरह से जुड़ा हुआ है या नहीं.

पायलट विमान उड़ाने के लिए इसी हाथ का इस्तेमाल करता था. उसने विमान को उतारते समय ऑटो पायलट को बंद कर दिया था और विमान की कमान अपने हाथ में ले ली थी.

नियंत्रण से बाहर

लेकिन विमान के ज़मीन छूने के ऐन पहले पायलट का नकली हाथ निकल गया और विमान उसके नियंत्रण से बाहर हो गया.

पायलट ने सह पायलट को कंट्रोल देने के बारे में सोचा लेकिन समय की कमी के चलते उसने अपने दाहिने हाथ का इस्तेमाल करते हुए विमान पर नियंत्रण स्थापित किया.

पायलट का कहना है कि वह भविष्य में ज़्यादा सावधान रहेगा.

इस बीच फ्लाईबी ने कहा कि यह पायलट कंपनी के सबसे अनुभवी और भरोसेमंद पायलटों में एक है और यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया गया था.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>