154 साल पुरानी 'बिग बेन' की सफ़ाई

लंदन में बिग बेन की सफ़ाई

इमेज स्रोत, Yui Mok PA Wire

लंदन की बिग बेन शायद दुनिया की सबसे मशहूर घड़ी है. इन दिनों इस घड़ी की सफ़ाई और रख-रखाव का काम चल रहा है.

लंदन में बिग बेन की सफ़ाई

इमेज स्रोत, EPA

बिग बेन ब्रितानी संसद वेस्टमिंस्टर के एलिज़ाबेथ टॉवर में लगी है. दरअसल बिग बेन में एक नहीं बल्कि चारों दिशाओं में घड़ियां हैं.

साल 2012 में महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के गद्दी पर बैठने के 60 साल पूरे होने के मौके पर इस टावर का नाम क्लॉक टावर का नाम बदल कर एलिजाबेथ टावर रखा गया.

लंदन में बिग बेन की सफ़ाई

इमेज स्रोत, AP

इस टावर के अंदर 13.3 टन का विशालकाय घंटा है जिसे शुरू में बिग बेन का टाम दिया गया था. इसी कारण घंटे और टावर को बिग बेन का नाम मिला.

पूरे साल तीन इंजीनियर इस 154 साल पुरानी विशालकाय घड़ी का रख-रखाव करते हैं. ये एक मेकैनिकल घड़ी है.

लंदन में बिग बेन की सफ़ाई

इमेज स्रोत, Yui Mok PA Wire

सफ़ाई के दौरान भी बिग बेन घंटा बजता रहेगा लेकिन घड़ी की सुइयां 12 पर रहेंगी. चार लोग सफ़ाई कर रहे हैं और हर दिन घड़ी के हर ओर सफ़ाई होगी.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>