गाँधी के निर्देशक रिचर्ड एटेनबरा का निधन

रिचर्ड एटेनबरा

इमेज स्रोत, AP

'गाँधी' फ़िल्म के निर्देशक ऑस्कर विजेता रिचर्ड एटेनबरा का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है.

एक बेहद सफल फ़िल्म निर्देशक बनने से पहले लॉर्ड एटेनबरा ब्रिटेन के वरिष्ठ अभिनेताओं में से एक थे.

छह दशकों के अपने करियर में उन्होंने ब्राइटन रॉक, दूसरे विश्व युद्ध के युद्ध बंदी पर बनी थ्रिलर फ़िल्म 'द ग्रेट एस्केप' और डायनासोर पर बनी सुपरहिट फ़िल्म 'जुरासिक पार्क' में बतौर अभिनेता काम किया.

वैसे तो उन्होंने कई सफल फ़िल्मों में अभिनेता और निर्देशक के तौर पर काम किया, लेकिन एक निर्देशक के तौर पर उन्हें सबसे अधिक फ़िल्म 'गाँधी' के लिए जाना जाता है. इस फ़िल्म को दो ऑस्कर पुरस्कार मिले थे.

'व्हीलचेयर पर थे'

गाँधी के लिए उन्हें दो ऑस्कर पुरस्कार मिले थे.

इमेज स्रोत, BBC World Service

बीबीसी के कला संपादक विल गोमपेर्ट्ज़ ने बताया कि रिचर्ड एटेनबरा कई सालों तक अपनी पत्नी के साथ एक नर्सिंग होम में भर्ती थे.

छह साल पहले सीढ़ियों से गिर जाने के कारण वह व्हीलचेयर पर थे. उनके बेटे ने बीबीसी को बताया कि रविवार की दोपहर भोजन के समय लार्ड एटेनबरा का निधन हो गया.

उनका परिवार इस बारे में सोमवार को पूरी जानकारी देगा.

रिचर्ड एटेनबरा को श्रद्धांजलि देने के लिए ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ट्वीट किया, "ब्राइटन रॉक में उनका अभिनय शानदार था. उन्होंने गाँधी का शानदार डायरेक्शन किया था. सिनेमा के क्षेत्र में रिचर्ड एटेनबरा का योगदान अभूतपूर्व रहा है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)