इस बार विदेशी भाषा के ऑस्कर की ये हैं दावेदार

विदेशी भाषा फ़िल्म श्रेणी का ऑस्कर

इमेज स्रोत, Getty

    • Author, विंसेंट डाउड
    • पदनाम, कला संवाददाता, बीबीसी वर्ल्ड न्यूज़

विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के ऑस्कर पुरस्कारों को मुख्य पुरस्कारों जितना मीडिया कवरेज नहीं मिलता लेकिन ये पुरस्कार सही मायने में विश्व सिनेमा का परिचय देते हैं.

इस वर्ग की फ़िल्मों से हमें पता चलता है कि हॉलीवुड के बाहर दुनिया में कैसी और कौन सी फ़िल्में बन रही हैं.

एक नज़र इस बार इस वर्ग की आख़िरी पाँच फ़िल्मों पर.

द ब्रोकेन सर्कल ब्रेकडाउन

देश- बेल्जियम,

भाषा- फ्लेमिश, गाने अंग्रेज़ी भाषा में

फेलिक्स वैन ग्रोइनिंगम

इमेज स्रोत, AP

बेल्जियम का रिकॉर्ड – इस श्रेणी में नामांकित होने वाली यह सातवीं फ़िल्म है. हालांकि बेल्जियम कभी जीत नहीं सका है.

निर्देशक- फेलिक्स वैन ग्रोइनिंगम

कहानी – डीडीएर और एलिजे मिलते हैं. डीडीएर अमरीकी संस्कृति का दीवाना है. वो एक म्यूज़िक ग्रुप में बैंजो बजाता है और एलीजे उस ग्रुप की मुख्य गायिका बनकर आती है. दोनों को अमरीकी ब्लूग्रास संगीत पसंद है. दोनों की जल्द ही एक बेटी हो जाती है, मेबेले. मेबेले तेज़ बीमार पड़ जाती है. दंपति में इसे लेकर तनाव बहुत बढ़ जाता है.

यह कहानी है दुख और उसका सामना करने की कुव्वत के बारे में. फ़िल्म का संगीत काफ़ी उम्दा है.

जीत की संभावना- यह फ़िल्म एक नाटक पर आधारित है. फ़िल्म के मुख्य अभिनेता जोहान हैल्डेनबर्ग इस नाटक के सह-लेखक हैं. पिछले साल के बर्लिन फ़िल्म फ़ेस्टीवल में इस फ़िल्म को काफ़ी तारीफ मिली थी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस फ़िल्म की सराहना हुई है. फ़िल्म के मुख्य कलाकारों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है.

फ़िल्म की कहानी काफ़ी आमफहम है. फ़िल्म दर्शकों को शायद ही कहीं चकित करती है.

कुछ दर्शकों को फ़िल्म की पारिवारिक त्रासदी वाली कहानी पसंद आएगी. कुछ को फ़िल्म का अमरीकी ब्लूग्रास संगीत भाएगा.

ग्रेट ब्यूटी

पाओलो सॉरेन्टिनो

इमेज स्रोत, Reuters

देश- इटली

भाषा- इतालवी

इटली का रिकॉर्ड - इटली को इस श्रेणी में 28 बार नामांकन मिल चुका है. इटली ने अब तक 10 बार यह पुरस्कार जीता है. हालांकि वो आख़िरी बार 1998 में विजेता रहा था. इटली के 10 में से तीन अवॉर्ड साल 1956 के पहले के हैं जब इस पुरस्कार के लिए कोई मतदान नहीं होता था.

निर्देशक – पाओलो सॉरेन्टिनो

कहानी – जेप गैम्ब्रडैला (टोनी सर्विले) रोम में रहने वाला एक सफल पत्रकार है. अपनी जवानी में उसने एक बहु-प्रशंसित उपन्यास लिखा था लेकिन अब वो रोम के कुलीन समाज की मौज-मस्ती में रमा हुआ है. 65 साल की उम्र में वो अपने जीवन और संबंधों के बारे में विचार कर रहा है.

जीत की संभावना- इस फ़िल्म ने रविवार को सर्वश्रेष्ठ ग़ैर-अंग्रेज़ी फ़िल्म वर्ग में बाफ़्टा पुरस्कार जीता है. पिछले साल कान पुरस्कारों में यह फ़िल्म समीक्षकों के बीच बेहद लोकप्रिय रही. फ़िल्म में रोम को बहुत दिलकश अंदाज़ मे दिखाया गया है.

फ़िल्म के बाद के हिस्से में राजनीतिक पुट ज़्यादा है लेकिन ऑस्कर पुरस्कारों के लिए मतदान करने वाले शायद ही सिल्वियो बर्लुस्कोनी और इटली के राजनीतिक वर्ग के बारे में की गई टिप्पणियों की परवाह करें.

द हंट

दी हंट के हीरो मैड्स मिक्केलसन

इमेज स्रोत, AP

देश – डेनमार्क

भाषा- डेनिश

रिकॉर्ड – डेनमार्क अब तक 10 बार नामांकित हो चुका है. वर्ष 1987, 1988 और 2010 में वो विजेता रहा था.

निर्देशक – थॉमस विंटरबर्ग

कहानी – लुकास (मैड्स मिकेलसन) एक स्कूल टीचर है. वह बच्चों में लोकप्रिय है. स्कूल के छात्रों में से एक क्लैरा उससे भावनात्मक रूप से जुड़ जाती है. इसकी वजह शायद क्लैरा के घर पर स्नेह और सुरक्षा का अभाव है. लुकास द्वारा स्वीकार न किए जाने की वजह से क्लैरा उस पर यौन हमले का आरोप लगाती प्रतीत होती है. कुछ दिनों तक सबका चहेता टीचर पूरे समाज के लिए खलनायक बन जाता है.

जीत की संभावना – दर्शकों में यह ऊहापोह बनी रहेगी कि क्या लुकास पर लगे आरोप सही हैं?

लेकिन थॉमस विंटरबर्ग इस फ़िल्म में किसी एक व्यक्ति को नहीं बल्कि पूरे समाज को कटघरे में खड़ा करते हैं. मिकेलसन ने हमेशा की तरह शानदार अभिनय किया है.

यह फ़िल्म अपना असर महसूस कराने में कामयाब रहेगी और हो सकता है कि ऑस्कर में लोग ग्रेट ब्यूटी पर इसे तरजीह दें. फ़िल्म अंतरराष्ट्रीय दर्शकों और ऑस्कर पुरस्कार दोनों के लिए मुफीद है.

द मिसिंग पिक्चर

कम्बोडिया के फ़िल्म निर्देशक रिथी पान्ह

इमेज स्रोत, Reuters

देश – कम्बोडिया

भाषा - फ्रेंच

रिकॉर्ड – यह कम्बोडिया की पहली प्रविष्टि है.

निर्देशक – रिथी पान्ह

कहानी – यह फ़िल्म एक डॉक्यूमेंट्री है. हालांकि यह परंपरागत डॉक्यूमेंट्रियों से हटकर है. इस फ़िल्म में 1960 के दशक में पोल पोट के सत्ता में आने के बाद कम्बोडिया में जो कुछ हुआ उसकी कहानी कही गई है. फ़िल्म में पुराने वीडियो फ़ुटेज और तस्वीरों का काफ़ी प्रयोग किया गया है.

जीत की संभावना – यह फ़िल्म इस वर्ग की सबसे अलग प्रविष्टि है. यह उन दर्शकों को अपील कर सकती है जो ऑस्कर पुरस्कारों में एकरसता की शिकायत करते हैं.

ओमर

Adam Bakri in the title role of Omar अदम बाकरी, ओमर फ़िल्म में

इमेज स्रोत, AP

देश – फ़लस्तीन

भाषा – अरबी

रिकॉर्ड – फ़लस्तीन का दूसरा नामांकन है. फ़लस्तीन की ऑस्कर विदेश भाषा में नामांकित पहली फ़िल्म भी इन्हीं निर्देशक की थी.

निर्देशक - हैनी अबु-असद

कहानी – यह फ़िल्म एक युवा फ़लस्तीनी की कहानी है. उसे एक लड़की से प्यार है. उसका भाई उसे एक हथियार बंद दस्ते में शामिल होने के लिए प्रेरित करता है. इस दस्ते के हाथों इसराइल का एक सैनिक मारा जाता है. ओमर को इसराइली उठा ले जाते हैं लेकिन उन्हें लगता है कि ओमर उनके ज़्यादा काम आ सकता है. इसके बाद उसकी ज़िंदगी अनेपक्षित मोड़ लेने लगती है.

जीत की संभावना – ऑस्कर में नामांकित अपनी पहली फ़िल्म 'पैराडाइज़ नाओ' (2005) की तरह ही यह फ़िल्म भी एक कसी हुई राजनीतिक थ्रिलर है. अबु को पता है कि फ़िल्म में तनाव कैसे बुना जाता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>