कंटेनर मामले में दो लॉरी ड्राइवरों पर मुकदमा

इमेज स्रोत, PA
एक हफ़्ते पहले लंदन के नज़दीक टिलबरी बंदरगाह पर कंटेनर में मिले अफ़गानी सिखों के मामले में ब्रितानी पुलिस ने उत्तरी आयरलैंड के दो लॉरी ड्राइवरों पर मुकदमा दर्ज किया है.
कंटेनर में मिले लोगों को बेल्जियम के रास्ते अफ़ग़ानिस्तान से तस्करी कर लाया गया था.
उत्तरी आयरलैंड के इन ड्राइवरों को अदालत में पेश किया जाएगा. इन पर ब्रिटेन में अवैध रूप से प्रवेश में मदद करने के आरोप तय किए गए हैं.
कंटेनर में पाए गए लोगों में एक 40 वर्षीय मीत सिंह कपूर की मौत हो गई थी, जबकि पानी की कमी और ठंड से बीमार हो चुके बाकी लोगों को नज़दीक के अस्पताल भेजा गया था.
तस्करी से लाए गए लोगों का पता तब चला जब बेल्जियम के ज़ीब्रग से आए जहाज से कंटेनर उतारे जा रहे थे, उसी दौरान चीखने की आवाज़ सुनाई देने लगी.
34 बचे हुए लोगों में 10 पुरुष, नौ महिलाएं और 15 बच्चे हैं. इनकी उम्र एक वर्ष से लेकर 72 वर्ष के बीच है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








