कंटेनर में मिले लोग भारतीय हैं या नहीं?

टिलबरी बंदरगाह

इमेज स्रोत, AFP

ब्रिटेन के टिलबरी बंदरगाह पर कंटेनर में 35 लोगों के मिलने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने ब्रितानी अधिकारियों से संपर्क किया है.

हालांकि भारत के विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा है कि कंटेनर में मिले लोगों की राष्ट्रीयता के बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने बीबीसी को बताया, "हम उनके संपर्क में हैं. उन्होंने (ब्रितानी अधिकारियों ने) कहा है कि कंटेनर से बरामद किए गए लोगों की राष्ट्रीयता की पुष्टि अभी नहीं की जा सकती. वे कह रहे हैं कि ये लोग अभी अस्पताल में हैं और उनके पास कोई दस्तावेज़ नहीं हैं. जब भी वे हमें कहेंगे, हम जाने को तैयार हैं."

उन्होंने आगे कहा, "वहां जाकर हम देखेंगे कि कंटेनर से बरामद किए लोगों की राष्ट्रीयता क्या है. मगर वे (ब्रितानी अधिकारी) कह रहे हैं कि वे इसके बारे में कुछ पता करने के बाद ही हमें बताएंगे, तभी कोई बातचीत हो पाएगी."

'भारतीय उपमहाद्वीप के'

टिलबरी बंदरगाह पर कंटेनर

इमेज स्रोत, AFP

इस घटना का पता तब चला जब कंटेनर बेल्जियम के ज़ीब्रग से शनिवार को स्थानीय समय के अनुसार सुबह छह बजे बंदरगाह पहुंचा और इसके अंदर से 'चीखने-चिल्लाने' की आवाज़ें आईं.

कंटेनर में बंद लोगों में एक की मौत हो गई. ठंड और पानी की कमी से जूझ रहे लोगों को अस्पताल ले जाया गया.

मामले की जांच कर रहे पुलिस सुपरिंटेंडेंट ट्रेवर रो ने कहा था कि कंटेनर में बंद लोग 'भारतीय उपमहाद्वीप' से हैं.

बेल्जियम की पुलिस का मानना है कि ज़ीब्रग में जो ट्रक ये कंटेनर लाया था उसका सीसीटीवी फ़ुटेज से पता लगा लिया गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्वीटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>