ब्रिटेन: कंटेनर में मिले लोग 'अफ़ग़ान सिख'

टिलबरी बंदरगाह

इमेज स्रोत, PA

ब्रिटेन के एसेक्स की पुलिस का मानना है कि टिलबरी बंदरगाह पर कंटेनर में मिले लोग अफ़ग़ानिस्तान से आए सिख हैं.

शनिवार को टिलबरी बंदरगाह पर एक कंटेनर में 35 लोग मिले थे जिनमें महिलाएं और बच्चे हैं.

इनमें से एक की मौत हो गई थी.

ये कंटेनर बेल्जियम से टिलबरी आया था.

पुलिस का कहना है कि ये लोग "मानव तस्करी" के शिकार हैं. कंटेनर से मिले लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मदद

एसेक्स पुलिस के सुपरिंटेंडेंट ट्रेवर रो ने कहा, "उनकी हालत अच्छी है, बॉर्डर फ़ोर्स के अधिकारी उनसे अनुवादकों की मदद से बात करेंगे ताकि ये पता चल सके कि उनके साथ क्या हुआ और वो उस कंटेनर में कैसे पहुंचे."

उन्होंने आगे कहा, "हमें टिलबरी के स्थानीय सिख समुदाय से काफ़ी मदद मिली है ताकि इन ग़रीब लोगों की धार्मिक और कपड़े-लत्ते की ज़रूरतों को पूरा किया जा सके. वे काफ़ी बुरे अनुभव से गुज़रे हैं."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>