ग़ज़ा: हमास ने 18 लोगों को गोली मारी

इमेज स्रोत, AFP
ग़ज़ा में हमास के सूत्रों ने कहा है कि इसराइल के साथ सहयोग कर रहे 18 संदिग्ध लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है.
ये हत्याएं एक इसराइली हवाई हमले में तीन हमास नेताओं की मौत के बाद की गई हैं.
हमास सूत्रों के मुताबिक़ शुक्रवार को जिन्हें मौत की सज़ा दी गई, उसे रेज़िस्टेंस ने अंजाम दिया है. इससे ग़ज़ा में अन्य हथियारबंद संगठनों के वजूद में होने का पता चलता है.
हमास अधिकारियों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि पहली 11 हत्याएं एक लावारिस पुलिस स्टेशन पर अंजाम दी गईं. चश्मदीदों का कहना है कि अन्य सात लोगों को हमास के लिबास में कुछ लोगों ने अल उमरी मस्जिद के पास गोली मार दी.
पहली 11 हत्याओं के बाद हमास ने चेतावनी जारी की कि 'यही सज़ा जल्द ही दूसरों को भी दी जाएगी'.
ग़ज़ा में अधिकारियों का कहना है कि कम से कम दो और फ़लस्तीनी इसराइली हमले में मारे गए हैं. उधर, इसराइल ने कहा है कि उस पर कई रॉकेट दागे गए हैं.
अब तक 2070

इमेज स्रोत, Getty
अब तक 2070 से ज़्यादा फ़लस्तीनी और 66 इसराइली संघर्ष में मारे जा चुके हैं. मारे गए फ़लस्तीनियों में से ज़्यादातर आम नागरिक हैं. इसराइल में कार्यरत एक थाई नागरिक की भी रॉकेट लगने से मौत हो गई थी.
शुक्रवार सुबह इसराइल पर गिरे रॉकेट हमले में किसी को नुक़सान नहीं हुआ है.

इमेज स्रोत, AFP
मंगलवार को ग़ज़ा में इसराइल और फ़लस्तीनी चरमपंथियों के बीच फिर संघर्ष शुरू हो गया और इसी के साथ काहिरा में दोनों पक्षों के बीच लंबे समय तक टिकने वाले संघर्ष विराम की कोशिशें नाकाम हो गई हैं.
हमास किसी भी लंबे समझौते से पहले ग़ज़ा से आर्थिक नाकेबंदी हटाने की मांग कर रहा है. उधर, इसराइल ने कहा है कि जब तक वह हमास और ग़ज़ा में दूसरे संगठनों को पूरी तरह हथियारविहीन कर ‘पूर्ण सुरक्षा’ हासिल नहीं कर लेता तब तक यह अभियान चलेगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












