नवाज़ के इस्तीफ़े पर अड़े इमरान

इमेज स्रोत, EPA
तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के प्रमुख इमरान ख़ान ने गुरुवार को कहा कि जब तक नवाज़ शरीफ़ इस्तीफ़ा नहीं दे देते वह सरकार से बातचीत नहीं करेंगे.
वहीं पाकिस्तान की संसद में पारित हुए एक प्रस्ताव में उनकी इस मांग को असंवैधानिक बताया गया है.
बुधवार की रात सरकार और इमरान की पार्टी के बीच बातचीत हुई थी.
गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच दूसरे दौर की बातचीत होने की उम्मीद जताई जा रही थी.
जारी है प्रदर्शन
इमरान ख़ान और ताहिरुल क़ादिरी के समर्थक संसद के बाहर दो दिन से प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के इस्तीफ़े की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ इमरान ने कहा, "नवाज़ शरीफ़ मैं आपको बताना चाहता हूं कि जब तक आप इस्तीफ़ा नहीं दे देते मैं यह जगह नहीं छोड़ुंगा."
वहीं कादरी की पाकिस्तान अवामी तहरीक पार्टी ने कहा कि वह 'सार्थक बातचीत' चाहती है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












