पाकिस्तान: सेना ने कहा बात करो

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से जारी गतिरोध को ख़त्म करने के लिए सरकार और विपक्षी समूहों के बीच बातचीत होनी चाहिए.
विपक्षी नेता इमरान ख़ान और ताहिरुल क़ादिरी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं.
तहरीक़ ए इंसाफ पार्टी के इमरान ख़ान का आरोप है कि बीते साल हुए प्रधानमंत्री चुनाव में धांधली हुई थी.
वहीं मौलवी ताहिरुल क़ादिरी पाकिस्तान में क्रांति की बात कर रहे हैं.
दोनों के हज़ारों समर्थकों ने शरीफ़ के त्यागपत्र की मांग के साथ राजधानी इस्लामाबाद में संसद की ओर मार्च निकाला है.
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के अवरोधकों को गिरा दिया और वे कड़ी सुरक्षा वाले 'रेड ज़ोन' में दाख़िल हो गए.
'रेड ज़ोन' में कई प्रमुख सरकारी इमारतें हैं जिनमें विदेशी दूतावास भी शामिल हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












