तालिबान के कब्ज़े से छुड़ाए गए तीन भारतीय

सैन्य बल

इमेज स्रोत,

अफ़ग़ानिस्तान की घरेलू खुफ़िया एजेंसी नेशनल डायरेक्टॉरेट ऑफ सिक्यूरिटी (एनडीएस) ने शनिवार को कहा कि तीन अगवा भारतीयों को तालिबान के कब्ज़े से छुड़ाया गया है.

ये तीनों इंजीनियर ओएसिस कंपनी के लिए काम करते थे.

चरमपंथी संगठन तालिबान से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस कमेटी ने कहा है कि पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान में उसके पांच स्थानीय कर्मचारियों का अपहरण कर लिया गया है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>