अफ़ग़ानिस्तान: अमरीकी जनरल की हत्या

अफ़ग़ानिस्तान सैन्य अकादमी

इमेज स्रोत, Reuters

अफ़ग़ानिस्तान में काबुल के नज़दीक ब्रिटेन द्वारा संचालित एक सैन्य अकादमी में एक अमरीकी मेजर जनरल की हत्या कर दी गई.

अफ़ग़ानिस्तान की सेना की वर्दी पहने एक व्यक्ति ने उनकी हत्या की. अमरीकी अधिकारियों ने ये जानकारी दी है. इस व्यक्ति ने एक चौकी से फ़ायरिंग की थी.

फ़ायरिंग में 15 अन्य लोग भी ज़ख़्मी हुए हैं. माना जा रहा है कि इनमें से आधे लोग अमरीकी हैं और इनमें एक जर्मन जनरल भी शामिल हैं.

अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान के इस सैनिक को गोली मार दी गई और उसकी मौत हो गई.

जिन मेजर जनरल की हत्या हुई वो साल 2001 में तालिबान के पतन के बाद अफ़ग़ानिस्तान में जान गंवाने वाले सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी हैं.

ऐसा समझा जा रहा है कि कैम्प करघा में ये फ़ायरिंग एक विवाद के बाद हुई.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>