काबुल हवाई अड्डा: 'चारों हमलावर' मारे गए

अफ़ग़ान पुलिस

इमेज स्रोत, BBC World Service

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार सुबह भारी हथियारों से लैस चरमपंथियों ने रॉकेटों और स्वचलित हथियारों से हमला किया.

अधिकारियों के मुताबिक़ हमला अब समाप्त हो गया है. चार हमलावर मारे गए हैं.

तालिबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गुल आग़ा हाशमी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि सभी हमलावरों को मार दिया गया है.

अफ़ग़ान पुलिस

इमेज स्रोत, BBC World Service

चश्मदीदों के मुताबिक हमलावर बेहद कड़े सुरक्षा बंदोबस्तों के बावजूद नज़दीक की एक खाली इमारत में घुसने में कामयाब रहे.

इसी इमारत से एयरपोर्ट पर हमला किया गया.

हमले के बाद काबुल हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है और सभी उड़ानों को दूसरे शहरों की ओर भेज दिया गया है.

दो दिन पहले ही पकतिता प्रांत में हुए एक बम धमाके में कम से कम 42 लोग मारे गए थे.

<bold>(बीबीसी हिंदी का <link type="page"><caption> एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link>करने के लिए क्लिक करें. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>