पाकिस्तान: रैली को देखते हुए कड़ी सुरक्षा

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान में गुरुवार को होने वाले सरकार विरोधी प्रदर्शनों को देखते हुए सुरक्षा की ज़ोरदार तैयारियां की गई हैं. बड़े पैमाने पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है और जगह-जगह बैरीकेडिंग की गई है.
प्रदर्शन का आह्वान विपक्षी नेता इमरान ख़ान ने किया है. इमरान ख़ान का कहना है कि मौजूदा सरकार पिछले साल हुए चुनाव में धाँधली की जांच कराने में नाकाम रही है इसलिए उसे इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.
वहीं सरकार विरोधी धार्मिक नेता ताहिरुल क़ादरी ने भी एक रैली आयोजित की है.
आलोचना
सरकार ने इन प्रदर्शनों की ये कहकर आलोचना की है कि ये लोकतंत्र को कमज़ोर करने की कोशिश है.
हालांकि एक दिन पहले ही सरकार ने पिछले साल हुए चुनाव में धाँधली के कथित आरोपों की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन किया है. लेकिन इस आयोग के गठन को इमरान ख़ान ने ख़ारिज कर दिया है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
लाहौर से इस्लामाबाद तक होने वाले मार्च का नेतृत्व कर रहे इमरान ख़ान का कहना है कि अब तो सिर्फ़ प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ का इस्तीफ़ा ही रैली को रोक सकता है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/08/www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/08/www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








