आपने देखा है ये पाकिस्तान?

पाकिस्तान का ज़िक्र होने पर अक्सर हिंसा और चरमपंथ जैसी छवियां ही मन में आती हैं. लेकिन एक तस्वीर और भी है..

पाकिस्तान, जीवनशैली
इमेज कैप्शन, हिंसा और चरमपंथ से परे एक और पाकिस्तान भी है. ज़ाहरा अफ़रीदी पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं, उनकी अपनी कंपनी है. तस्वीर में वे इस्लामाबाद के क्लासिक रॉक कैफ़े के बाहर पत्थर की गिटार बना रही हैं. पाकिस्तान के ज़्यादातर इलाक़े भले ही परंपरावादियों के दबदबे में हों लेकिन एक तबक़ा ऐसा भी है जो कि फ़ैशन क्षेत्र से जुड़ा हुआ है और अपने लिए एक अलग तरह की जीवनशैली अपना रहा है. सभी तस्वीरें और कैप्शन साभारः समाचार एजेंसी रायटर्स.
पाकिस्तान, जीवनशैली
इमेज कैप्शन, सना मीर (बीच में) पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं. सना इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थीं लेकिन क्रिकेट से लगाव के कारण उन्होंने खेल के मैदान को कॉलेज से ज्यादा तरजीह दी.
पाकिस्तान, जीवनशैली
इमेज कैप्शन, अंसा हसन कारों की एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की मार्कीटिंग मैनेजर हैं. पाकिस्तान के एक तबक़े के लोग म्यूज़िक से लेकर फ़ैशन तक अपनी पसंद के हर चीज़ में हाथ आज़मा रहे हैं.
पाकिस्तान, जीवनशैली
इमेज कैप्शन, एलीना रज़ा एक कंपनी चलाती हैं जिसे उनकी माँ एरम अहमद ने शुरू किया था. एलीना की तालीम स्विट्ज़रलैंड में हुई है और उन्हें महँगे फैशनेबल कपड़ों की डिज़ाइनिंग में महारत हासिल है.
पाकिस्तान, जीवनशैली
इमेज कैप्शन, फ़िटनेस ट्रेनर ज़ैनब अब्बास (तस्वीर में दाहिने) 'रूट टू पाइलेट्स' नाम से लाहौर में एक स्टूडियो चलाती हैं.
पाकिस्तान, जीवनशैली
इमेज कैप्शन, सारा (दाहिने से) इस्लामाबाद स्थित अपने घर में दोस्तों की महफ़िल में हुक्का पीती हुई. एक सच ये भी है कि देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा ग़रीबी से जूझ रहा है.
पाकिस्तान, जीवनशैली
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के दूरदराज़ इलाक़ों में भी चीजें धीरे धीरे बदल रही हैं. अफ़ग़ानिस्तान से लेग फ़ाटा क्षेत्र से आने वाली नाज़िया परवीन पर्वतारोहण की ट्रेनिंग ले रही हैं और फिर औरों को प्रशिक्षित करने का इरादा रखती हैं.