संघर्ष विराम ख़त्म होने से पहले रॉकेट हमला

इमेज स्रोत, BBC World Service
इसराइल की पुलिस का कहना है कि ग़ज़ा से चलाया गया रॉकेट दक्षिणी इसराइल में अशकेलॉन के निकट आकर गिरा है.
पुलिस की प्रवक्ता ने बताया कि इससे कोई नुक़सान नहीं पहुँचा है और ना ही कोई हताहत हुआ है.
लेकिन ये रॉकेट हमला ऐसे समय हुआ है जब कुछ घंटों बाद तीन दिनों का संघर्ष विराम समाप्त होने वाला है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ हमास ने किसी रॉकेट हमले से इनकार किया है.
इसराइली और फ़लस्तीनी वार्ताकार मिस्र में अनौपचारिक बात कर रहे हैं ताकि ग़ज़ा संघर्ष का कोई दीर्घकालिक समाधान निकाला जा सके.
आठ जुलाई से शुरू हुए इस संघर्ष में अभी तक क़रीब 2000 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें से ज़्यादातर फ़लस्तीनी हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








