इराक़: अमरीकी अभियान की संभावना नहीं

इराक़

इमेज स्रोत, afp

अमरीका ने कहा है कि माउंट सिंजर इलाक़े में इस्लामी लड़ाकों के बीच फंसे इराकियों को निकालने के लिए अभियान चलाने की संभावना नहीं है.

अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विशेष बलों की एक टीम वहां गई थी और उसने पाया कि वहां अपेक्षाकृत कम लोग फंसे हैं और बेहतर स्थिति में हैं.

हालांकि बयान में साथ ही कहा गया है कि इराक़ में अमरीका की मानवीय सहायता जारी रहेगी.

अमरीका ने चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के डर से भाग रहे लोगों की मदद के लिए बड़ी संख्या में अपने सैन्य सलाहकार इराक़ भेजे हैं.

आईएस के लड़ाकों ने हाल के महीनों में उत्तरी इराक़ के एक बड़े हिस्से पर क़ब्ज़ा कर लिया है.

संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के मुताबिक़ आईएस के डर से भागे हज़ारों लोगों ने माउंट सिंजर में शरण ले रखी है जिनमें से अधिकांश का संबंध अल्पसंख्यक समुदायों से है.

इनमें यज़ीदी सम्प्रदाय के लोग भी शामिल हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/08/140813_india_parliament_humour_an.shtml" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>