माराडोना ने पत्रकार को चांटा मारा

डिएगो माराडोना

इमेज स्रोत, AP

अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में एक कार्यक्रम में सपरिवार हिस्सा लेने गए भूतपूर्व फ़ुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने एक पत्रकार को थप्पड़ लगा दिया.

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़ माराडोना की कार को देखते ही वहां मौजूद प्रशंसकों और पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया.

वे कार से उतरे, एक पत्रकार की तरफ बढ़े और अचानक उसे चांटा रसीद कर दिया.

हालाँकि ये स्पष्ट नहीं कि वे किस बात से ख़फ़ा थे, उन्होंने उस पत्रकार से अपशब्द भी कहे.

डिएगो माराडोना

इमेज स्रोत, AFP ARCHIVE

विश्व के सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार माराडोना का विवादों से लंबा नाता रहा है और मीडिया से भी उनके संबंध मधुर नहीं रहे हैं.

अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान दो बार उन्हें प्रतिबंधित दवाओं के सेवन की वजह से बैन झेलना पड़ा था.

(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)