नौसैना के जहाज़ से 127 किलो कोकीन ज़ब्त

इमेज स्रोत, AFP
स्पेन की पुलिस ने एक नौसैनिक प्रशिक्षण पोत से 127 किलो कोकीन ज़ब्त की है. पुलिस के अनुसार कोलंबिया में रुकने के दौरान यह कोकीन शिप में चढ़ाई गई थी.
सिविल गार्ड के अनुसार पिछले महीने इस जहाज़ के लौटने के बाद तीन नौसैनिकों को गिरफ़्तार किया गया.
उन्होंने कहा कि जब जहाज़ कारटेगेना दि इंडियास में रुका तो ड्रग तस्करों ने इन नौसैनिकों से संपर्क किया.
दक्षिण-पश्चिम स्पेन के कडिज़ में शनिवार को ज़ब्त ये ड्रग्स जहाज़ के रिज़र्व सेल्स में छुपाए गए थे.
मई में अमरीकी अधिकारियों ने नौसैनिकों की न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान उनसे 20 किलो कोकीन लेने के संदेह में दो कोलंबियाई नागरिकों को पकड़ा था.
उसके बाद पुलिस को इस बारे में चेतावनी दी गई थी.
कोकीन जब़्त किए जाने के वक्त, जुआन सेबेस्टियन दि एलकानो, नाम के इस जहाज़ ने 18,000 नॉटिकल मील का सफ़र और छह महीने का दौरा पूरा किया ही था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












