पचास लाख डॉलर का इनामी तस्कर गिरफ़्तार

मैक्सिको की पुलिस

इमेज स्रोत, AFP

मैक्सिको की पुलिस ने देश के केंद्रीय राज्य गुआनजुताओ में एक प्रमुख मादक पदार्थ तस्कर को ग़िरफ़्तार करने का दावा किया है.

अधिकारियों का कहना है कि तिरसो मार्टिंज सांचेज़ को कुछ आपाराधिक गिरोहों के लिए मादक पदार्थों के आयात, उनको यहाँ-वहाँ भेजने और वितरण में महारत हासिल है.

उन्हें ग़िरफ्तार करने पर अमरीकी विदेश मंत्रालय ने 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है.

अंतरराष्ट्रीय संबंध

मार्टिंज सांचेज़ पर 2000 से 2003 के बीच कोलंबिया से अमरीका में 76 टन कोकीन की तस्करी करने का आरोप है.

जांचकर्ताओं का कहना है कि मैक्सिको के मादो कारिलो फ्यूनटेस, आर्टूरो बेलर्टन, लेव्या और कोलंबियाई भाई विक्टर और मिगूल मजिया म्यूरेना के साथ क़रीबी संबंध होने की वजह से मार्टिंज सांचेज के अंतरराष्ट्रीयमादक पदार्थतरस्करों से संबंध हैं.

एक करोड़ डॉलर से अधिक को काले से सफ़ेद धन बनाने के आरोप में ग़िरफ़्तार जूना कार्लोस रामिर्ज अबादिया और डिएगो लियोन मोनोटोया सांचेज से कथित संबंधों की वजह से मार्टिंज सांचेज़ की तलाश कोलंबिया के अधिकारियों को भी है.

अमरीकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मार्टिंज सांचेज़ का गिरोह अमरीका और <link type="page"><caption> मैक्सिको</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/07/120716_drug_trial_court_ak.shtml" platform="highweb"/></link> में कोकीन के भंडारण और वितरण के लिए गोदामों के नेटवर्क का इस्तेमाल करते थे.

अधिकारियों का कहना है कि वैध आयातित सामान के साथ यह गिरोह मादक पदार्थों की तस्करी करता था.

अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि समुद्री जहाज़, ट्रैक्टर-ट्राली और रेलवे टैंकर के जरिए कोकीन की तस्करी की जाती थी.

<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>