मोटापा घटाने के लिए सॉफ्ट ड्रिंक पर टैक्स

सॉफ्ट ड्रिंक

मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना निएटो ने सॉफ्ट ड्रिंक्स पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा है.

देश में मोटापे की गंभीर समस्य़ा को देखते हुए ये ऐलान किया गया है.

निएटो ने इसे देश के लिए स्वास्थ्य कर करार दिया है. मेक्सिको का मोटापे की समस्या को लेकर दुनिया में दूसरा स्थान है.

निएटो का कहना है कि देश में मोटापे की गंभीर समस्या को देखते हुए इस तरह के उपाय किए जाने ज़रूरी हैं.

यह घोषणा देश में सामाजिक और वित्तीय सुधारों का एक हिस्सा है. इसके अलावा देश में पहला कार्बन टैक्स लगाने का भी प्रस्ताव है.

ये टैक्स उद्योगों के पेट्रोलियम उत्पादों के उपयोग पर लगाए जाने का प्रस्ताव है.

सामाजिक सुधार

ये टैक्स को रोकने का एक तरीका है. निएटो का कहना है कि टैक्स सुधार एक सामाजिक सुधार है.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों की ज्यादा आय है, उन्हें ज्यादा करों का भुगतान करना होगा.

मेक्सिको में पहली बार बेरोजगारी भत्ता और राष्ट्रीय पेंशन स्कीम भी लाने का प्रस्ताव है.

इससे पहले मेक्सिको की कुछ स्थानीय सरकारों ने कुछ लोगों को बेरोज़गारी भत्ता और 70 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को पेंशन भत्ता देने का प्रयोग किया था.

अभी इन प्रस्तावों को कांग्रेस के दोनों सदनों की मंज़ूरी मिलना बाकी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>