गज़ा में संघर्ष विराम को लेकर होंगी कोशिशें : ओबामा

हेडर गोल्डिन

इमेज स्रोत,

इमेज कैप्शन, लेफ्टिनेंट हेडर गोल्डिन के बारे में हमास ने कुछ नहीं कहा है.

ग़ज़ा में शुक्रवार को हमास के साथ इसराइल का 72 घंटे का संघर्ष विराम ज्यादा देर नहीं चल पाया और कुछ ही देर में समाप्त हो गया.

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वे दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम के लिए एक बार फिर प्रयास करेंगे.

इस बीच इसराइली बल अपने उस सैनिक की तलाश कर रहे हैं जिसके बारे में माना जा रहा है कि उसे हमास ने बंधक बना लिया है.

हमास ने इस ख़बर का खंडन या पुष्टि नहीं की है.

इसराइली सेना का कहना है कि 23 वर्षीय हेडर गोल्डिन उस वक्त लापता हो गए थे जब सेना चरमपंथियों की एक संदिग्ध सुरंग को नष्ट करने की कोशिश कर रही थी.

वहीं दक्षिणी ग़ज़ा पट्टी में लड़ाई के दौरान इसराइल के दो सैनिक मारे गए हैं.

फ़लस्तीनी

इमेज स्रोत, AFP

ग़ज़ा में स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस घटना के फौरन बाद इसराइन ने बम गिराया जिसमें कम से कम 53 लोग मारे गए.

इससे पहले साल 2006 में भी फ़लस्तीनी चरमपंथियों ने इसराइल के एक सैनिक को बंधक बनाया था और उसे पांच वर्ष तक अपने क़ब्ज़े में रखा था.

हमास ने उसे नवम्बर 2011 में 1,000 फ़लस्तीनी क़ैदियों के बदले रिहा किया था.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link>. आप बीबीसी से <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>