इसराइली हमले में 53 मरे, 200 घायल

इमेज स्रोत, Reuters
इसराइल और हमास के बीच 72 घंटे का संघर्ष विराम पहले कुछ ही घंटे में टूट गया.
ग़ज़ा के दक्षिणी इलाके रफ़ाह में इसराइली सेना के हवाई हमले में 53 लोग मारे गए हैं जबकि 200 लोग घायल हुए हैं.
इसराइल ने हमास पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का अरोप लगाया जबकि ग़ज़ा के अधिकारियों ने इसराइल पर आरोप लगाए हैं.
इसराइली अधिकारियों का दावा है कि रफ़ाह हमला, फ़लस्तीनी रॉकेट के जवाब में किया गया है.
इसराइली सेना का कहना है कि सुरंगों को ध्वस्त करने के अभियान में आत्मघाती हमले में उसके दो सैनिक मारे गए.

इमेज स्रोत, Reuters
एक अन्य इसराइली सैनिक का अपहरण हो जाने की आशंका जताई जा रही है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने संघर्ष विराम के उल्लंघन पर गहरी निराशा जताई है, जबकि अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने फ़लस्तीनी चरमपंथियों की कार्रवाई की निंदा की है.
उधर सउदी अरब के किंग अब्दुल्ला ने इसराइली हमले पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की कथित चुप्पी की आलोचना की है.

इमेज स्रोत, AFP
आठ जुलाई को ग़ज़ा में शुरू हुए इसराइली सैन्य अभियान में अब तक 1400 फ़लस्तीनी मारे जा चुके हैं. इस संघर्ष में 63 इसराइली मारे गए हैं.
अमरीका और संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता के बाद शुक्रवार को हमास और इसराइल के बीच 72 घंटे के संघर्ष विराम पर सहमति हुई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












