गज़ा: इसराइल-हमास संघर्ष विराम को राज़ी

इमेज स्रोत, AFP
अमरीका और संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि ''इसराइल और हमास गज़ा में मानवीय आधार पर 72 घंटों के संघर्ष विराम पर राज़ी हो गए हैं''.
विदेश मंत्री जॉन केरी और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने इस बारे में एक साझा बयान जारी किया.

इमेज स्रोत, EPA
ये संघर्ष विराम स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे से लागू हो जाएगा.
गज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इसराइल ने गज़ा पर 8 जुलाई को हमले शुरु किए थे. इन हमलों में अब तक 1422 फ़लस्तीनी मारे गए हैं जिनमें से ज़्यादातर आम नागरिक हैं.

इमेज स्रोत, AFP
इस लड़ाई की वजह से हज़ारों लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं.
हमास की तरफ़ से किए जा रहे रॉकेट हमलों को रोकने के लिए इसराइल की तरफ़ से की जा रही कार्रवाईयों की आलोचना हो रही है.
इस लड़ाई में इसराइल के 58 लोग मारे जा चुके हैं जिनमें से ज़्यादातर सैनिक हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












