इराक़ में चुना गया कुर्द राष्ट्रपति

इमेज स्रोत, AP
इराक़ में सांसदों ने कुर्द नेता फ़ुआद मासूम को नया राष्ट्रपति चुना है.
फ़ुआद मासूम निवर्तमान राष्ट्रपति जलाल तालबानी की जगह लेंगे.
76 वर्षीय कुर्द नेता मासूम, तालबानी की पेट्रिऑटिक यूनियन ऑफ कुर्दिस्तान पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं.
वर्ष 2003 से ही इराक़ में कुर्द व्यक्ति ही राष्ट्रपति बनता आया है.
इराक़ में इस दौरान शिया प्रधानमंत्री रहे हैं और संसद के स्पीकर सुन्नी अरब ब्लॉक से आते रहे हैं.
इराक़ इन दिनों सुन्नी विद्रोहियों से जूझ रहा है और नई गठबंधन सरकार पर सहमति बनाने के प्रयास हो रहे हैं.
पिछले हफ्ते ही सलीम अल जबूरी को संसद का स्पीकर चुना गया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












