इराक़ः आत्मघाती कार बम धमाकों में 21 की मौत

iraq_suicide_attack

इमेज स्रोत, Reuters

इराक़ की राजधानी बगदाद में हुए आत्मघाती बम धमाके में कम से कम 21 लोग मारे गए हैं.

पुलिस और चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि काधिमिया ज़िले के प्रवेश द्वार के पास एक पुलिस चौकी पर हुए हमले में कम से कम 13 नागरिक मार गए.

बताया जा रहा कि मारे गए लोगों में अधिकांश वो हैं जो इलाके की शिया दरगाह की ओर जा रहे थे.

इराक़ इस समय राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है. सरकार इस्लामी चरमपंथियों का सामना कर रही है. इन चरमपंथियों ने देश के उत्तर पश्चिम में शहरों पर कब्ज़ा कर लिया है.

सुरक्षा बलों के हवाले से बताया गया है कि बम विस्फोट में मारे गए लोगों के कम से कम पांच पुलिसकर्मी थे.

इस क्षेत्र में मूसा अल खादिम दरगाह बहुत से मुसलमानों के लिए पवित्र स्थल है.

एक अन्य घटना में फालुजा शहर के पास इराक़ी हवाई हमलों में कम से कम 14 लोगों के मारे गए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>