इराक़ः 255 सुन्नी कैदियों की 'हत्या'

आईएसआईएस का एक चरमपंथी

इमेज स्रोत, Reuters

मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वाच (एचआरडब्ल्यू) के मुताबिक़ 9 जून से लेकर अब तक इराक़ी सुरक्षा बलों और सरकार समर्थित लड़ाकों ने इराक़ में 255 सुन्नी कैदियों को मार डाला है.

संगठन का कहना है कि यह इस्लामिक स्टेट इन इराक़ एंड सीरिया (आईएसआईएस) के हमलों के जवाब में की गई कार्रवाई है.

संगठन ने आगे बताया कि मार डाले गए सभी कैदी सुन्नी थे जबकि मारने वाले सुरक्षा बल और लड़ाके शिया थे.

एक इराक़ी सैन्य अधिकारी ने किसी भी कैदी के मारे जाने से इंकार किया है.

प्रधानमंत्री नूरी मलिकी के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल कासिम अत्ता ने कहा कि हालांकि हो सकता है कुछ कैदी "चरमपंथी हमलों के परिणामस्वरूप" मारे गए हो.

उन्होंने कहा, "रिपोर्ट में बताई गई संख्या से कम लोग मारे गए हैं. इसकी जांच के लिए समिति बनाई जा चुकी है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)