इराक़: जो बस पिसने को हैं मजबूर

इमेज स्रोत, BBC World Service

    • Author, मीना अल-लामी
    • पदनाम, बीबीसी मॉनटरिंग

इराक़ में जारी संकट को अक्सर शिया और सुन्नी या अरब और कुर्दों के टकराव के रूप में ही पेश किया जाता है, लेकिन वहां बहुत से अल्पसंख्यक समूह भी रहते हैं जो हिंसा और राजनीतिक सौदेबाज़ी के शिकार हैं जिस पर उनका कोई नियंत्रण ही नहीं है.

ईसाई, तुर्क, यज़ीदी, शबक, सबियाना मंडाइन, बहाई, काकाई और फैली कुर्द जैसे समुदाय लंबे समय से इराक़ में रह रहे हैं.

इनमें से ज़्यादातर लोग सांस्कृतिक रूप से विविध निन्वेह प्रांत में रहते हैं.

ईसाई

इराक़ में 2003 में ईसाइयों की संख्या 15 लाख थी जो अब घट कर साढ़े तीन से साढ़े चार लाख के बीच रह गई है.

ज़्यादातर ईसाई निन्वेह प्रांत के काराकोस, बारतेला, अल-हमदानिया और तेल केफ़ जैसे गांवों में रहते हैं.

इराक़ी ईसाइयों को निशाना बनाकर सबसे बड़ा हमला 2010 में किया गया था, जब राजधानी बग़दाद में चरमपंथियों ने एक चर्च पर धावा बोला था.

इमेज स्रोत, BBC World Service

रविवार की प्रार्थना के दौरान किए गए इस हमले में 52 लोग मारे गए थे.

यज़ीदी

इन लोगों को बेहद गोपनीय माना जाता है जिनकी जातीयता और मूल स्थान को लेकर अब भी बहस जारी है. इनके धर्म में कई धर्मों की बातें शामिल हैं.

कई मुसलमान और ग़ैर मुसलमान भी उन्हें शैतान की पूजा करने वाला मानते हैं, इसीलिए वो चरमपंथियो के निशाने पर रहे हैं.

अगस्त 2007 में जिहादियों ने एक यज़ीदी गांव पर हमला किया जिसमें 400 से 700 लोग मारे गए थे.

इमेज स्रोत, BBC World Service

इराक़ में यज़ीदी लोगों की संख्या पांच लाख के आसपास बताई जाती है.

शबक

शबक लोगों की अपनी भाषा और अपने रीति रिवाज हैं. ज़्यादातर शबक शिया हैं जबकि कुछ सुन्नी भी हैं.

इनकी संख्या ढाई लाख से चार लाख मानी जाती है और ये लगभग सभी निन्वेह प्रांत में रहते हैं.

कुछ सुन्नी उन्हें धुर कट्टरपंथी शिया समझते हैं तो कुछ लोग उन्हें इस्लाम के विपरीत मानते हैं और ये बात उन पर चरमपंथी हमलों की वजह बनती है.

तुर्क

इमेज स्रोत, BBC World Service

इराक़ में अरब और कुर्दों के बाद तुर्क तीसरा सबसे बड़ा जातीय समूह है और इस समुदाय के लोगों की संख्या पांच लाख से ज़्यादा है.

ज़्यादातर तुर्क मुसलमान हैं जो शिया और सुन्नी समुदायों में बंटे हैं. वहीं कुछ तुर्क कैथोलिक ईसाई भी हैं.

इन लोगों की भी अपनी भाषा और रीति रिवाज हैं. ये लोग एक तरफ़ जहां जिहादियों के निशाने पर रहते हैं, वहीं कुर्द क्षेत्र में सत्ता संघर्ष में भी पिसते हैं.

सबियाना मंडाइन

इमेज स्रोत, BBC World Service

सबियाना लोग मेसोपोटामिया काल से इराक़ में रह रह हैं. आज उनके समुदाय, भाषा और संस्कृति पर लुप्त होने का ख़तरा मंडरा रहा है.

ईसाइयों की तरह बाथ पार्टी के दौर में ईसाइयों की तरह मंडाइन लोगों को भी कुछ हद तक स्वतंत्रता और सुरक्षा प्राप्त थी, लेकिन इराक़ पर 2003 के हमले के बाद इस समुदाय के बहुत से लोग इराक़ छोड़ चुके हैं.

<bold> (<link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-18190302" platform="highweb"/></link> दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं. बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>