इसराइल के लिए विमान सेवाएं स्थगित

इमेज स्रोत, Reuters
ग़ज़ा में जारी संघर्ष के बीच अमरीका और यूरोप के नागरिक उड्डयन नियंत्रकों ने एयरलाइंस कंपनियों से इसराइल के लिए हवाई सेवाए स्थगित करने को कहा है.
ऐसा सुरक्षा कारणों के चलते किया गया है क्योंकि एक रॉकेट तेल अवीव हवाई अड्डे के पास गिरा था.
अमरीका के संघीय विमानन प्रशासन <link type="page"><caption> (एफ़एए)</caption><url href="http://www.faa.gov/news/press_releases/news_story.cfm?newsId=16694" platform="highweb"/></link> ने डेल्टा, यूनाइटेड और यूएस एयरवेज़ को 24 घंटे के लिए इसराइल के लिए विमान सेवाएं रोकने को कहा है.
यूरोपियन एविएशन सेफ़्टी एजेंसी <link type="page"><caption> (ईएएसए)</caption><url href="http://news.klm.com/en/klm-cancelled-flight-to-tel-aviv-of-tonight-kl461-22nd-of-july/" platform="highweb"/></link> ने भी अपनी एयरलाइंस कंपनियों से तेल अवीव के लिए उड़ान न भरने को कहा है.
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने अमरीका से इस फ़ैसले की समीक्षा करने की अपील की है.
वहीं इसराइल के यातायात मंत्रालय का कहना है कि तेल अवीव का बेन ग्यूरियान हवाई अड्डा पूरी तरह सुरक्षित है.
बातचीत की अपील
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने इसराइल और फ़लस्तीनियों से अपील की है कि वो ग़ज़ा संघर्ष को ख़त्म करने के लिए लड़ाई रोककर बातचीत शुरू करें.

इमेज स्रोत, BBC World Service
इसराइल की ओर से कूटनीतिक प्रयास किए जाने के बाद मून ने यह बात कही.
अधिकारियों का कहना है कि ग़ज़ा में 14 दिन से जारी लड़ाई में 600 फ़लस्तीनी और 29 इसराइली मारे गए हैं. इससे पहले अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि मिस्र के संघर्ष विराम के प्रस्ताव को आधार बनाया जाए.
ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ अब तक 3640 लोग घायल हुए हैं.
ग़ज़ा में जारी संकट के बीच इसराइल ने कहा है कि संघर्ष विराम प्रस्तावों को न मानने के लिए हमास को ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












