इसराइल का एक सैनिक लापता

इमेज स्रोत, Reuters
इसराइल में स्थानीय मीडिया ने सेना के हवाले से कहा कि ग़ज़ा में इसराइल की सैन्य कार्रवाई में इसराइल का एक सैनिक लापता है और उसे मृत माना जा रहा है.
इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्स ने कहा कि रविवार को ग़ज़ा के नज़दीक शेजाया में मारे गए सात सैनिकों की पहचान की जा रही है.

इमेज स्रोत, Reuters
सेना ने कहा, "मारे गए छह सैनिकों की पहचान प्रक्रिया पूरी कर पुष्टि कर ली गई है. "
फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के ख़िलाफ़ शुरू किए गए सैन्य कार्रवाई में अब तक क़रीब 600 फ़लस्तीनी और 29 इसराइली मारे गए हैं. मारे गए इसराइलियों में 27 सैनिक हैं.
हमास ने रविवार को कहा कि उसने एक इसराइली सैनिक को पकड़ रखा है लेकिन इसराइल ने हमास के इस दावे को ख़ारिज किया है.
इसराइल की ओर से सैन्य कार्रवाई शुरू किए 14 दिन हो गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








