उदास भालू की ख़ुशनुमा होगी ज़िंदगी?

इमेज स्रोत, Getty
क़रीब दो लाख लोगों ने एक निराश और उदास ध्रुवीय भालू को अर्ज़ेंटिना से कनाडा ले जाने के लिए एक याचिका पर हस्ताक्षर किया है.
आर्तूरो उपनाम का यह दुनिया का सबसे उदास जानवर मेंडोज़ा में एक कंक्रीट बाड़े में अकेले ही रहता है जहां का उच्चतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस होता है.
29 साल का यह भालू अपने बाड़े में बेहद सुस्त चाल में चलता हुआ देखा गया और उसके व्यवहार से ऐसा अंदाज़ा मिलता है कि वह अवसादग्रस्त हो गया है.
उस भालू की फोटो हर जगह ऑनलाइन देखी जा रही है और हज़ारों लोग उसे विन्निपेग के एक चिड़ियाघर में स्थानांतरित करने की गुज़ारिश कर रहे हैं.
मेंडोज़ा ज़ू के निदेशक ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि इस उम्र में इस भालू को कहीं और ले जाना सुरक्षित नहीं रहेगा लेकिन उस भालू को वहां से हटाने के लिए लोग काफी समर्थन दे रहे हैं.
पशु अधिकार समूह के लोग भी इस भालू के लिए चिंता जता रहे हैं जिसके एक साथी पेलुसा की दो साल पहले मौत हो गई.
ऑनलाइन याचिका के ज़रिए अर्जेंटिना के राष्ट्रपति से यह गुज़ारिश की जा रही है कि इस भालू को कनाडा के चिड़ियाघर में भेज दिया जाए.
<bold>(बीबीसी हिंदी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












