बिजली के खंभे पर चढ़ा भालू.... और सो गया

कनाडा, बिजली के खंभे पर भालू

इमेज स्रोत, SASK POWER

कनाडा में एक भालू को सोने की कोई जगह नहीं मिली तो वह बिजली के एक खंभे पर चढ़कर ही सो गया.

शेलब्रुक के ग्रामीण इलाके में एक स्थानीय निवासी ने भालू को खंभे पर चढ़ते देखा तो उसने स्थानीय बिजली कंपनी को फ़ोन किया, जिसने तुरंत ही कर्मचारियों के एक दल को रवाना कर दिया.

सैस्कपावर यूटिलिटि के प्रवक्ता टाएलर हॉपसन ने बताया, "जब तक कर्मचारी दल मौके पर पहुंचता भालू खंभे के ऊपर चढ़ चुका था."

उन्होंने कनाडा के मैट्रो अख़बार को बताया, "पहले तो वह जगा हुआ था. लेकिन फिर ऐसा लगा कि उसे वहां आराम महसूस हो रहा है और फिर उसने तय किया कि एक झपकी ले ली जाए."

'कैसे बचें'

फ़ेसबुक में एक मैसेज में सैस्कपावर ने कहा कि उसके कर्मचारी इस बात को लेकर चिंतित थे कि वह भालू को बिना कोई नुक्सान पहुंचाए उसे नीचे उतार भी पाएंगे या नहीं या फिर उन्हें कहीं स्थानीय इलाके की बिजली तो नहीं काटनी पड़ेगी.

कनाडा, बिजली के खंभे पर भालू

इमेज स्रोत, SASK POWER

लेकिन अंततः भालू अपनी मर्ज़ी से खुद ही उतर गया- लेकिन इससे पहले उसने एक झपकी ज़रूर पूरी की.

छितरी हुई आबादी वाली सैस्कैचवान प्रांत में भालू अक्सर घूमते रहते हैं. हालांकि सामान्यतः वह बिजली के खंभों पर नज़र नहीं आते.

स्थानीय प्रशासन ने बाकायदा विस्तृत निर्देश छपवाए हैं कि काले भालू से सीधे भिड़ने से कैसे बचें.

<bold>(बीबीसी न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. बीबीसी न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर की ख़बरें पढ़ने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/blogs/news_from_elsewhere/ " platform="highweb"/></link>. बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>