फ़्रांसः पूर्व राष्ट्रपति सार्कोज़ी हिरासत में

निकोला सारकोज़ी

इमेज स्रोत, AFP

फ़्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी को पद का दुरुपयोग करने के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

उनसे पेरिस के समीप पूछताछ की जा रही है. इसे किसी पूर्व राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ अभूतपूर्व क़दम माना जा रहा है.

सोमवार को सार्कोज़ी के वक़ील गिलबर्ट एज़िबर्ट से भी पूछताछ हुई थी. उन पर इस बात का संदेह था कि वह पूर्व नेता के ख़िलाफ़ एक मामले में अंदरूनी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे थे.

हालांकि सार्कोज़ी का कहना है कि उनके ख़िलाफ़ लगाए गए सारे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं. पेरिस में मौजूद बीबीसी संवाददाता ह्यू शोफ़ील्ड का कहना है कि मुख्यधारा की राजनीति में सार्कोज़ी के वापसी के प्रयासों को इससे बड़ा झटका लगेगा.

'राजनीति से प्रेरित आरोप'

जांचकर्ता यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या उन्होंने सूचनाओं के आदान-प्रदान के बदले एक उच्च पदस्थ जज को मोनैको में महत्वपूर्ण पद देने का वादा किया था.

भ्रष्टाचार के मामले में सार्कोज़ी से पूछताछ

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, सार्कोज़ी से पूछताछ को लेकर फ़्रांसीसी मीडिया में काफ़ी दिलचस्पी है

जांचकर्ता उन दावों की भी जांच कर रहे हैं कि <link type="page"><caption> चुनाव प्रचार अभियान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/07/120703_sarkozy_raid_as.shtml" platform="highweb"/></link> में ग़ैर-क़ानूनी ढंग से चंदा लेने के मामले में सार्कोज़ी का फ़ोन टेप होने के बारे में उनको आगाह कर दिया गया था.

ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि सार्कोज़ी को उनके ख़िलाफ़ अदालत में चल रहे मामले की पूरी जानकारी दी जा रही थी.

सार्कोज़ी को हिरासत में लिए जाने को किसी पूर्व फ़्रांसीसी राष्ट्रपति को पुलिस हिरासत में लिए जाने का पहला मामला बताया जा रहा है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>