छह साल तक घर में पड़ा रहा महिला का शव

एनी लेट्रिम का अपार्टमेंट
इमेज कैप्शन, पुलिस इस मामले को संदेहास्पद नहीं मान रही है

ब्रिटेन के डोरसेट इलाक़े में एक महिला का शव उसकी मौत के छह साल बाद उनके फ़्लैट में पाया गया.

उस महिला का नाम ऐन लीट्रिम था.

पुलिस का कहना है कि क़रीब 70 साल की ऐन की मौत को वह संदेहास्पद नहीं मान रही है.

एक सरकारी अधिकारी, रियल एस्टेट एजेंट और दो ताला खोलने वालों ने भूतल पर स्थित फ़्लैट का जब दरवाज़ा खोला तो शव के अवशेष बरामद हुए.

भयावह घटना

ऐन के एक पड़ोसी जॉन स्टैनली ने कहा, ''यह बहुत भयावह है. इतने समय बाद भी किसी का इस पर ध्यान क्यों नहीं गया."

मगर स्टैनली के अनुसार, "उनकी कार भी हमें नहीं दिखती थी, इसलिए हमें लगता था कि वह यहां से चली गई हैं.''

वहीं एक अन्य पड़ोसी रूथ इवांस ने कहा, ''अगर में ईमानदारी से कहूं तो मैं अभी इससे उबरने की कोशिश कर रहा हूं. मैं इस बात से शर्मिंदा हूँ कि हमने उनका दरवाजा क्यों नहीं खटखटाया या उनके गायब होने की कहीं रिपोर्ट क्यों नहीं की.''

अकेले रह रहे की कल्याणकारी संस्था कॉन्टैक्ट द एल्डर्ली के क्लिफ़ रिच का कहना है कि थोड़ी सी मेल-जोल भी अकेले रह रहे बुजुर्गों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>